मंदसौर।लहसुन की ज्यादा पैदावार किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है. लहसुन के रेट इतने कम हैं कि किसान बेहद निराश हो गए हैं. किसान लहसुन के कट्टे पार्वती नदी में फेंक रहे हैं. लहसुन के रेट सही मिलने से किसानों ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.
खंडवा में हो चुका है आंदोलन :14 अगस्त को उज्जैन जिले के भारतीय किसान संघ के करीब 100 से अधिक किसानों ने लहसुन थोक भाव में एक रुपए किलो बिकने और लागत मूल्य भी नहीं निकलने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के लहसुन के किसानों ने अथक परिश्रम से इस बार बंपर फसल पैदा की. लेकिन किसानों को अपना लहसुन मंडियों में 45 पैसे प्रति किलो तक बेचना पड़ रहा है.