मंदसौर।कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर भी दर्शन व्यवस्था बंद है. आज यानि बुधवार को स्नान-दान अमावस्या और चैत्र नवरात्रि का पर्व होने के बावजूद भी मंदिर में दर्शन व्यवस्था बंद रही. लंबे अरसे बाद यह पहला मौका आया जब मंदिर में सन्नाटे का माहौल है. वहीं मंदिर किनारे बहने वाली शिवना नदी का तट भी सूना रहा.
लॉकडाउन के चलते पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन बंद, शिवना नदी में भी नहीं दिखी चहल-पहल - शिवना नदी
लॉकडाउन के चलते मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में स्नान-दान अमावस्या के पर्व पर भी दर्शन व्यवस्था बंद रही. इसके अलावा मंदिर किनारे बहने वाली शिवना नदी का तट भी सूना रहा.
जिला प्रशासन ने 22 मार्च से ही पशुपतिनाथ मंदिर पर दर्शन की व्यवस्था पर रोक लगा दी है. हालांकि गर्भ गृह में स्थित विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा पर पूजा-अर्चना के लिए प्रशासन ने सिर्फ पुजारियों को आरती और श्रंगार करने की परमिशन दी हुई है. लेकिन मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है.
वहीं मंदिर की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने यहां चार गार्ड की व्यवस्था भी लगाई है. जिले में लॉक डाउन के चलते पूरे शहर के अलावा पशुपतिनाथ मंदिर इलाके में भी कर्फ्यू जैसा माहौल नजर आ रहा है.