मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन - District level employment fai

बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के मकसद से मंदसौर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

District Level Employment Fair
जिला स्तरीय रोजगार मेला

By

Published : Mar 6, 2021, 3:06 AM IST

मंदसौर। संजय गांधी उधान में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले मे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 25 से अधिक कंपनियां पहुंची. जिनके द्वारा मेले में आये युवाओं को रोजगार की जानकारी देने के साथ ही तत्काल रोजगार भी उपलब्ध करवाई गई. वहीं करीब 1500 युवक युवतियां भी रोजगार की तलाश में रोजगार मेले में पहुंचे.

जिला स्तरीय रोजगार मेला

रतलाम के फिल्मी सितारे, OTT के बाद अब बड़े पर्दे पर छाने को तैयार

मंदसौर जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि मेले में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हम आगे भी इसी तरह के प्रयास जारी रखेंगे. वहीं मेले में आये युवक युवतियों ने इसे बेहतर विकल्प बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होना चाहिए. जहां एक ही छत के नीचे युवाओं को रोजगार और उससे जुड़ी जानकारियां मिलती है. वहीं जिले में शनिवार को गरोठ में रोजगार मेले का आयोजन होगा. जहांं क्षेत्र के भानपुरा, शामगढ़, सुवासरा नगर सहित अंचल के युवा रोजगार मेले का लाभ ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details