मंदसौर। सुवासरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं चुनावी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने आज दोपहर बाद सभी मीडिया कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग आयोजित की. प्रशासन ने निर्वाचन विभाग की जारी नई गाइडलाइन के अनुसार कोविड-नियमों का पालन करवाने के मुताबिक मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने 388 पोलिंग बूथ बनाए हैं जहां इस बार 2,60,256 मतदाता वोटिंग कर सकेंगे. राज्य निर्वाचन विभाग ने कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है जिसके मुताबिक संक्रमण से बचने के लिए किसी भी मतदान केंद्र पर 1000 से ज्यादा मतदाता मतदान नहीं करेंगे. जिसके बाद प्रशासन ने यहां मतदान केंद्रों के साथ उप केंद्रों की भी स्थापना की है