मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: पड़ोसी राज्य राजस्थान के जिलों में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, जिला प्रशासन ने सीमाएं की सील - मंदसौर में कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य की सीमा से लगे मंदसौर की सीमा को सील कर दिया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि ई-पास के जरिए ही एक-दूसरे राज्य में आवाजाही हो सकेगी.

Seal boundaries
सीमाएं सील

By

Published : Jun 12, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 7:49 PM IST

मंदसौर । कोरोना मरीजों के मामले में भारत का दुनिया में चौथा स्थान है. राजस्थान के प्रतापगढ़, झालावाड़ और कोटा जिले में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए सीमावर्ती जिला मंदसौर में प्रशासन ने राजस्थान से जुड़ने वाले तमाम रास्तों को बंद कर सीमाएं सील कर दी हैं. प्रशासन ने इन जिलों में आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से 15 जून से लॉकडाउन की आशंका बढ़ गई है, हालांकि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की बात को लेकर इनकार किया है.

सीमाएं सील

लॉकडाउन के पांचवें चरण में मिली छूट से इन जिलों से हजारों लोगों की आवाजाही जारी है. इन हालातों में ग्रीन जोन के नजदीक पहुंच चुके मंदसौर में फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लिहाजा प्रशासन ने राजस्थान से जुड़ने वाली गरोठ, भानपुरा, शामगढ़, सुवासरा और मंदसौर के अलावा मल्हारगढ़ तहसीलों के तमाम रास्तों को सील कर आवाजाही बंद कर दी है. सीमाओं पर पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है.

कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि अब ई-पास के जरिए ही एक-दूसरे राज्यों में आगमन हो सकेगा. मंदसौर में अभी तक 95 केस सामने आए हैं. इनमें से 83 मरीज ठीक होकर वापस घर भी लौट गए हैं और पॉजिटिव मरीजों की तादाद तीन बची है. दूसरी ओर रोजाना हो रहे टेस्टिंग में भी सभी रिपोर्ट नेगेटिव मिल रही हैं. ऐसे हालात में प्रशासन ने जिले को संक्रमण से बचाने के लिए फिर से सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details