मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन ने चार कंपनियों पर की कार्रवाई, नियम विरुद्ध हो रहा था संचालन - four companies in mandsour

मंदसौर जिले में कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर चार कंपनियां पर कार्रवाई की गई है, जिस दौरान चारों कंपनियों को सील कर दिया गया है. संभवतः जिले में आगे भी इस तरह कि कंपनियों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई देखी जा सकती है.

District administration took action on four companies
जिला प्रशासन ने चार कंपनियों पर की कार्रवाई

By

Published : Jan 3, 2021, 3:44 PM IST

मंदसौर। जिले में फर्जी तरीके से संचालित होने वाली सोसायटियों व कंपनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह कंपनियां लालच देकर लोगों से हजारों लाखों रुपये का निवेश करवाकर उनकी राशि चट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बता दें कि जिले में शनिवार को कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर आदित्य म्यूचुअल बेनिफिट फंड निधि एलटीडी, दूधेश्वर महादेव निधि लिमिटेड ग्राम चिरमोलिया, मापा फिनइंडिया निधि लिमिटेड संजीत रोड और साक्षी श्री निधि लिमिटेड की जांच की गई.

जांच के दौरान अधिकारियों ने चारों कंपनियों को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान एसडीएम वीर सिंह, सीएसपी परमाल सिंह मेहरा, डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा और एलडीएम कुमार उदयन मौजूद रहे.

बता दें कि सोमवार को इन सभी कंपनियों के कर्ताधर्ता को दस्तावेज लेकर अल्प बचत शाखा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा के समक्ष उपस्थित होना है. इसके बाद लीड बैंक अधिकारी इनके कागजों की जांच करेंगे, वहीं इन कंपनियों के बैंक खाते सील करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

कार्रवाई करने पहुंचे डिप्टी कलेक्टर संदीप शिवा ने मीडिया को बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में चार कंपनियों को सील करने की कार्रवाई की गई है. कंपनियों के जिस किसी बैंक में खाते हैं, उन्हें भी सील कर दिया गया है. वहीं इन खातों में राशी डाली तो जा सकती है, लेकिन निकाली नहीं जा सकती है.

बता दें कि शहर कोतवाली पुलिस ने आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन व प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया गया है. संभवतः जिले में आगे भी इस तरह कि कंपनियों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details