मंदसौर। देशभर में लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते खास तौर पर मजूदर वर्ग के लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है, वहीं मंदसौर जिले में नारायणगंज और टिकरिया गांव के लोगों ने थाने के सामने पंडाल लगाकर जरुरतमंदों को खाना खिलाया, और मजदूर वर्ग के लोगों के घरों तक खाना पहुंचा रहे हैं. साथ ही ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे है.
कोरोना वायरस: लॉकडाउन में जरूरतमंदों को बांटा जा रहा खाना - मंदसौर न्यूज
लॉकडाउन के दौरान मंदसौर जिले में परोपकार का कार्य किया जा रहा है. पंडाल लगाकर जरुरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है.
जरूरतमंदों को बांटा जा रहा खाना
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा लागातार सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालांकि लोगों से घरों में रहने व सोशल डिंस्टेंसिंग बनाने की अपील की जा रही है, ताकि संक्रमण को कम किया जा सकें.
Last Updated : Apr 9, 2020, 10:01 PM IST