मंदसौर। लॉकडाउन खत्म होने के बाद मंदसौर कृषि उपज मंडी में उपज की ज्यादा आवक शुरू हो गई है. उपज ज्यादा होने से प्रशासन ने नीलामी की व्यवस्था में भी बदलाव कर दिया है. नये इंतजाम के चलते कई किसान बिक्री के दौरान बड़ी गड़बड़ी करने लगे हैं. लिहाजा व्यापारियों को रोजाना घाटे का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के चक्कर में मंडी प्रशासन उपज की ढेरी के लगाने की बजाय वाहनों और बोरों में ही उपज की नीलामी करने का इंतजाम किया है.
कृषि उपज मंडी के नियमों में बदलाव से व्यापारियों को हो रहा नुकसान
कृषि उपज मंडी में उपज की ज्यादा आवक होने से प्रशासन ने नीलामी की व्यवस्था में भी बदलाव किया है. नये इंतजाम के चलते कई किसान बिक्री के दौरान बड़ी गड़बड़ी करने लगे हैं. लिहाजा व्यापारियों को रोजाना घाटे का सामना करना पड़ रहा है.
नई प्रक्रिया में कई किसान वाहन के पिछले हिस्से में अच्छी उपज भरकर ला रहे हैं, लेकिन अगले हिस्से में रखे उपज में मिलावट की जा रही है. व्यापारी वाहनों में भरे अगले हिस्से के माल को नीलामी के दौरान नहीं देख पा रहे हैं. नीलामी के बाद उपज में काफी गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. जिससे किसानों और व्यापारियों में विवाद के हालात बन रहे हैं. लहसुन की नीलामी के दौरान प्रशासन ने आज 34 वाहनों की नीलामी दोबारा की है.
इन हालातों से व्यापारियों ने प्रशासन से पहले की तरह ढेरी लगाकर नीलामी करने की व्यवस्था चालू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नीलामी के बाद माल की गड़बड़ी से व्यापारियों में निराशा है. मंडी प्रशासन भी व्यापारियों की परेशानी को समझ रहा है, लिहाजा मंडी सचिव ने अब व्यवस्था परिवर्तन करने की बात कही है.