मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्गी राजा ने शिवराज सरकार को बताया धोखेबाज, कहा- 3 चुनाव जीते लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया - दिग्गी राजा ने शिवराज सरकार को बताया धोखेबाज

मंदसौर दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर वार किया. उन्होंने कर्ज माफी पर बात उठाते हुए शिवराज सरकार को धोखेबाज बताया.

digvijay singh slams shivraj government
दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Mar 6, 2023, 7:39 PM IST

दिग्गी राजा ने शिवराज सरकार को बताया धोखेबाज

मंदसौर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को प्रदेश के मालवा इलाके के दौरे पर निकले. इस दौरान मंदसौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पहले एयर स्ट्रिप पर जिले के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद वे मीडिया से रूबरू हुए. प्रदेश की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार पर काफी तीखे वार किए. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट भाषण के दौरान किसानों के कर्ज माफी न करने की घोषणा के सवाल पर उन्होंने शिवराज सरकार को धोखेबाज तक बता डाला.

भाजपा और शिवराज पर वार: एक दिन के तूफानी दौरे पर मंदसौर और नीमच जिले में आए दिग्विजय सिंह ने मंदसौर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिवराज सरकार पर तगड़े वार किए. कर्ज माफी के मुद्दे पर उन्होंने शिवराज सरकार को धोखेबाज सरकार बताया. उन्होंने कहा, "भाजपा ने कर्ज माफी के मुद्दे पर 3 विधानसभा चुनाव जीत लिए लेकिन किसानों का कर्जा आज तक माफ नहीं किया गया." कमलनाथ सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ वादा ही नहीं किया बल्कि पहले चरण के कर्ज माफ भी कर दिए थे." शिवराज सरकार पर भ्रष्ट विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार चलाने का भी दिग्गी राज ने आरोप लगाया है.

एमपी पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, "कर्ज माफी का मुद्दा अभी भी बरकरार है. कांग्रेस पार्टी इसे आगामी विधानसभा चुनाव में भी किसानों के बीच ले जाएगी." केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों की गिरफ्तारी को लेकर दिग्गी राजा ने बयान दिया, "सरकार ईडी और सीबीआई का गलत दुरुपयोग कर रही है." उन्होंने हाल ही में उत्तर पूर्वी राज्यों में हुए चुनाव परिणामों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इन प्रदेशों में क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा होने की वजह से वहां के लोकल मुद्दों पर ही जनता विश्वास करती है. यही वजह है कि कांग्रेस को बहुमत नहीं मिल पाया." पेगासस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने इतना तक कह डाला कि गनीमत है कि शिवराज सिंह के मोबाइल में पेगासस का वायरस नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details