मंदसौर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को प्रदेश के मालवा इलाके के दौरे पर निकले. इस दौरान मंदसौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पहले एयर स्ट्रिप पर जिले के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद वे मीडिया से रूबरू हुए. प्रदेश की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार पर काफी तीखे वार किए. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट भाषण के दौरान किसानों के कर्ज माफी न करने की घोषणा के सवाल पर उन्होंने शिवराज सरकार को धोखेबाज तक बता डाला.
भाजपा और शिवराज पर वार: एक दिन के तूफानी दौरे पर मंदसौर और नीमच जिले में आए दिग्विजय सिंह ने मंदसौर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिवराज सरकार पर तगड़े वार किए. कर्ज माफी के मुद्दे पर उन्होंने शिवराज सरकार को धोखेबाज सरकार बताया. उन्होंने कहा, "भाजपा ने कर्ज माफी के मुद्दे पर 3 विधानसभा चुनाव जीत लिए लेकिन किसानों का कर्जा आज तक माफ नहीं किया गया." कमलनाथ सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ वादा ही नहीं किया बल्कि पहले चरण के कर्ज माफ भी कर दिए थे." शिवराज सरकार पर भ्रष्ट विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार चलाने का भी दिग्गी राज ने आरोप लगाया है.