मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Digvijay Singh: 'राजनीतिक बदले की भावना से CM शिवराज ने मेरे खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कराया' - गृह मंत्री अमित शाह के बयान की निंदा

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंदसौर जिले में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. आप लोग निश्चिंत रहें, इस बार ईमारदार कांग्रेसियों की सरकार बनेगी. पिछली बार बिकाऊ लोगों के कारण हमारी सरकार गिर गई थी. उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बदले की भावना से उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कराया गया है.

Digvijay Singh target CM Shivraj Singh
दिग्विजय सिंह बोले CM शिवराज ने मेरे खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराया

By

Published : Apr 28, 2023, 3:38 PM IST

दिग्विजय सिंह बोले CM शिवराज ने मेरे खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराया

मंदसौर।विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही विपक्षी दल कांग्रेस के बड़े नेताओं ने अब भारतीय जनता पार्टी के गढ़ माने जाने वाले मंदसौर जिले में अभी से अपने दौर शुरू कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. पार्टी की चुनावी रणनीति बनाने के लिए उन्होंने मंडलम और सेक्टर कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मुलाकात की. शामगढ़ में हुए इस आयोजन के दौरान दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले विधायकों और कमलछाप कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी नहीं बखशा

शिवराज सरकार को घेरा :दिग्विजय सिंह ने अपने ऊपर चल रहे राजद्रोह के मामले को लेकर शिवराज सरकार को दोमुंह वाली सरकार बताया. उन्होंने साफ कहा कि भाजपा आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव सक्सेना और बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराम सिंह पर एटीएस द्वारा पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से साठगांठ कर पैसे के बदले जासूसी करने का मामला दर्ज करने के बावजूद प्रदेश की सरकार ने अपने पावर का उपयोग कर दोनों को बचाया. उन्होंने साफ कहा कि सरकार की यह नीति दोमुंही है. वरना देशद्रोह के मुकदमे में सरकार दोनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख भी कर सकती थी.

दिग्विजय सिंह बोले CM शिवराज ने मेरे खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराया

गृह मंत्री अमित शाह के बयान की निंदा :दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार ने बदले की भावना रखते हुए मेरे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया. जबकि वह स्वयं थाने में जाकर हाजिर हुए. पुलिस अधिकारियों ने ही मेरे खिलाफ पूरे प्रदेश में कहीं से कहीं तक आपराधिक प्रकरण नहीं होने की पुष्टि की है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री के इशारे पर ही मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा लादा गया. हाल ही में अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कड़ी निंदा की. चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने साफ कहा कि जो बिकाऊ लोग थे, वो बिक गए.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी :दिग्विजय सिंह ने दावा किया इस बार की कांग्रेस की सरकार ईमानदार कार्यकर्ताओं के दम पर ही बनेगी. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का नाम लिए बगैर इशारा करते हुए कहा कि राजे महाराजे और तगड़ा व्यापार करने वाले सरदार पार्टी को छोड़कर पैसे के रास्ते चले गए. अब आगामी चुनाव में उनके साथ चलने वाले कमलछाप कांग्रेसियों को भी बाहर का रास्ता दिखाकर साफ सुथरी सरकार बनाई जाएगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि सच्चे कार्यकर्ताओं और नेताओं के अलावा आदिवासी और जनजाति जैसे सामान्य तबके के लोगों के दम पर ही मध्यप्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details