मंदसौर। श्रावण के दूसरे सोमवार को मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. 36 घंटे के लॉकडाउन के बाद आज सुबह 6 बजे प्रशासन ने ढील दी थी. श्रावण माह में सोमवार का विशेष महत्व होने के कारण लोग सुबह से ही दर्शन के लिए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच गए थे, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यहां श्रद्धालुओं के लिए महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है.
कोरोना काल में श्रद्धालु भगवान शिव की सबसे बड़ी प्रतिमा के दर्शन कर सकें, इसलिए जिला प्रशासन ने पशुपतिनाथ मंदिर पर विशेष इंतजाम किए हैं. मंदिर के मेन गेट को ही प्रशासन ने दो हिस्सों में बांटकर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था कर दी है. यहां दर्शन के लिए आने वाले तमाम श्रद्धालुओं की गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है, जबकि मेन गेट पर तमाम श्रद्धालुओं के नाम भी दर्ज किए जा रहे हैं. भगवान के दर्शन के लिए प्रशासन ने गर्भ गृह से 20 फीट दूर पाइप के दो रास्ते बनाए हैं, जिनमें महिलाओं और पुरुषों के लिए अभिषेक की अलग-अलग व्यवस्था की गई है.