मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़ंकप, शहर में दिनभर पसरा रहा सन्नाटा - मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंदसौर में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगाया गया है. आज दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. पढ़िए पूरी खबर..

Curfew imposed in Mandsaur
मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 11, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

मंदसौर। राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. बीती रात मिली मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 24 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं. मामला सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद शनिवार को शहर में दिनभर सन्नाटे का माहौल नजर आया.

मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़ंकप

कोरोना पॉजिटिव युवती के घर के आस-पास के क्षेत्र के अलावा गोल चौराहा और राम टेकरी के अलावा मेघदूत नगर को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. नगरपालिका का अमला यहां की बस्तियों को दिनभर में दो-बार सेनिटाइज कर रहा है.

शहर में दिनभर पसरा रहा सन्नाटा

युवती और उसके परिजनों के आज फिर सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए इंदौर भेजा गया है. पुलिस और प्रशासन ने तीनों इलाकों पर निगरानी करने के लिए पुलिसकर्मियों और नगरपालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details