मंदसौर। जिला प्रशासन ने बुधवार सुबह दोलतपुरा गांव में सड़क किनारे शासकीय जमीन पर बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया. यहां शासकीय जमीन पर दुकानों का निर्माण कर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था. यह निर्माण आदतन अपराधी बुलगढ़ी निवासी भूरे खां मेव ने किया था. भूरे खां पर कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. तहसीलदार के आदेश के बाद भी जब भूरे खां ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन की टीम ने यहां जेसीबी चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
प्रशासन ने हटाया भूरे खां द्वारा किया अतिक्रमण 3 हजार स्क्वायर फीट पर कर रखा था अतिक्रमण
दरअसल गांव रेवाब देवड़ा मार्ग स्थित एमआईटी कॉलेज के सामने दोलतपुरा में आदतन अपराधी भूरे खां उर्फ भुरा पिता नुर खां ने बेशकीमती शासकीय जमीन पर 3 हजार स्क्वायर फीट पर अवैध रुप से दुकानों का निर्माण कर रखा था. तहसीलदार के निर्देश के बाद भी जब भूरे खां ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो बुधवार सुबह जिला प्रशासन और पुलिस कि टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर से अवैध निर्माण को जमींजोद कर दिया. देर तक प्रशासन की यह कार्रवाई चली. मौके पर अनुविभागीय अधिकारी बिहारी सिंह और मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी दिलीप राजोरिया सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का बल मौजूद रहा.
आदतन अपराधी है भूरे खां
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भूरे खां आदतन अपराधी है. भूरे खां पर चोरी, प्राणघातक हमला, बलवा, मारपीट, हफ्ता वसूली जैसे अन्य अपराध दर्ज हैं. साल 1987 से वर्ष 2019 तक कुल 18 अपराध भूरे खां पर दर्ज हैं. आरोपी ने अपने रसूख के दम पर शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया था. जिसे चिन्हित कर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया.