छोटे-बड़े महादेव मंदिर की आरती देखने उमड़ी भक्तों की भीड़, हरियाली अमावस्या पर हुई पूजा - hariyali amavasya
हरियाली अमावस के पर्व पर भोले बाबा की विशेष आरती की गई, जिसके दर्शन के लिए राजस्थान और प्रदेशभर के शिव भक्त मंदसौर स्थित छोटा बड़ा महादेव मंदिर पहुंचे.
छोटे-बड़े महादेव मंदिर की आरती देखने उमड़ी भक्तों की भीड़
मंदसौर। भानपुरा के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल छोटे-बड़े महादेव मंदिर में हरियाली अमावस्या के मौके पर भोले आरती के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. खास बात ये है कि भोलेनाथ के इस छोटे से मंदिर के ऊपर झरना है, जिसका पानी कुंड में गिरता है, जो की अत्यंत मनमोहक है.