मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छोटे-बड़े महादेव मंदिर की आरती देखने उमड़ी भक्तों की भीड़, हरियाली अमावस्या पर हुई पूजा - hariyali amavasya

हरियाली अमावस के पर्व पर भोले बाबा की विशेष आरती की गई, जिसके दर्शन के लिए राजस्थान और प्रदेशभर के शिव भक्त मंदसौर स्थित छोटा बड़ा महादेव मंदिर पहुंचे.

छोटे-बड़े महादेव मंदिर की आरती देखने उमड़ी भक्तों की भीड़

By

Published : Aug 2, 2019, 12:44 PM IST

मंदसौर। भानपुरा के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल छोटे-बड़े महादेव मंदिर में हरियाली अमावस्या के मौके पर भोले आरती के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. खास बात ये है कि भोलेनाथ के इस छोटे से मंदिर के ऊपर झरना है, जिसका पानी कुंड में गिरता है, जो की अत्यंत मनमोहक है.

छोटे-बड़े महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
इस मनमोहक दृश्य की खूबसूरती बरसात में और बढ़ जाती है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां के मनोरम दृश्य और भोले बाबा के दर्शन के साथ ही लोग बरसात के दिनों में कुंड में स्नान भी करते हैं. धार्मिक स्थल के साथ ही ये एक पिकनिक स्पॉट भी है जहां प्रदेश के साथ ही राजस्थान के पर्यटक भी भारी संख्या में पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details