मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में भारी बारिश से बर्बाद हो रही हैं फसलें, किसानों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार - मंदसौर

मंदसौर जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलें खराब होने लगी हैं. जिले में लगातार हो रही बारिश से कई जगह बाढ़े के हालात भी बने हुए हैं. किसानों ने फसलें खराब होने पर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

मंदसौर में भारी बारिश

By

Published : Aug 10, 2019, 5:24 PM IST

मंदसौर। जिले में लगातार हो रही बारिश से कई जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं. निचले इलाकों के खेतों में खड़ी फसलें चौपट होने की कगार पर पहुंच गई हैं, तेज बारिश से मल्हारगढ़, सीतामऊ, मंदसौर तहसीलों के कई खेत पिछले तीन दिनों से लबालब भरे हुए हैं जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

मंदसौर में भारी बारिश

सोयाबीन और उड़द की फसले लगातार पानी में डूबे रहने से सड़ने लगी है. लिहाजा किसान अब आफत की इस बरसात को रोकने के लिए भगवान से गुहार लगा रहे हैं. जिले की तमाम तहसीलों में लगातार हो रही है बरसात से सभी नदी नाले उफान पर हैं. प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक पूरे मंदसौर जिले में अब तक 38 इंच बारिश हो चुकी है.

जिले के किसानों का कहना है कि फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार को करनी चाहिए. हालांकि जिले में राज्सव विभाग के अधिकारियों ने अभी तक फसलों में किसी भी तरह के नुकसान की बात से इंकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details