मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में आयी तेजी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा विशेष ध्यान - Crop purchase

लॉकडाउन के बीच मंदसौर के खरीदी केंद्रों पर चल रहे कामकाज में तेजी आई है, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का ख्याल रखते हुए काम किया जा रहा है. एक केंद्र पर केवल छह किसानों को ही आने की अनुमति है.

Crop purchase continuous at support prices
समर्थन मूल्य पर खरीदी में आयी तेजी

By

Published : Apr 17, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 7:37 PM IST

मंदसौर। राज्य शासन के आदेश पर लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर शुरू हुई गेहूं की खरीदी में अब धीरे-धीरे तेजी आ रही है, जिले के तमाम सेंटरों पर अब गेहूं खरीदी का काम तेजी से शुरू हो गया है. खरीदी के तीसरे दिन जिले के सभी सेंटरों पर करीब 6000 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा विशेष ध्यान

खरीदी केंद्रों पर किसानों और सरकारी अमलों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें भी तैनात की गई हैं, प्रदेश सरकार और नागरिक आपूर्ति निगम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए रोजाना हर केंद्र पर केवल 6-6 किसानों को ही उपज लेकर आने की सूचना दे रहा है. इसके लिए मोबाइल पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं.

केंद्रों पर तोल के लिए आ रहे किसानों को सेंटर पर कार्य करने वाले हम्मालों और सरकारी कर्मचारियों से दूर रखने की निगरानी भी की जा रही है, सरकारी अमले का भी नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. किसानों को एक के बाद एक अपने वाहन लेकर गोदामों तक भेजा जा रहा है. ताकि तोल केंद्र पर भीड़ न हो.

समर्थन मूल्य पर खरीदी में आयी तेजी

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तैयार की गई इस नई व्यवस्था से किसान और हम्मालों के अलावा सरकारी अमला भी काफी खुश है, 15 अप्रैल से शुरू हुई खरीदी में सरकारी गोदामों पर किसानों की भीड़ न बढ़े. इसलिए शासन फिलहाल छोटे और मझोले किसानों को ही मैसेज कर बुला रहा है. अगले हफ्ते से तमाम सेंटर पर माल की आवक 4 गुना बढ़ने की संभावना है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details