मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मगरमच्छ निकलने से इलाके में दहशत, वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा - mp news

जिले के गांव भांगडी बर्डिया में चलाया गया मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन.

मगरमच्छ निकलने से इलाके में दहशत, वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा

By

Published : Aug 3, 2019, 12:08 AM IST

मंदसौर । जिले के गांव भांगडी बर्डिया में मगरमच्छ आने की सूचना पर वन विभाग के अमले ने पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू कार्य किया. गांव में मगरमच्छ आने की खबर से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन हुआ हैं.

मगरमच्छ निकलने से इलाके में दहशत, वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा

ग्राम भांगडी बर्डिया तहसील शामगढ़ में मगरमच्छ की सूचना पर तत्काल वन स्टाफ अपनी सारी तैयारी कर पहुंचा गया. रेंज ऑफिसर गरोठ के निर्देश पर परिक्षेत्र सहायक अशोक तिवारी, वन कर्मचारी योगेश मेहर ,बीट गार्ड मुकेश मालवीय, दीपक पांडे व सुरक्षाकर्मियों ने बहुत प्रयास से चारों ओर से घेरकर फंदे डाले व पाईप बल्लियों से दबाकर मगरमच्छ पर काबू कर रेस्क्यू को अंजाम दिया. मगरमच्छ 10-11फीट लंबा व करीब 250 किलो से अधिक वजनी पाया गया. जिसे 13 से14 व्यक्तियों द्वारा उठाकर वाहन पर डाला गया.मगरमच्छ को चंबल नदी ले जाकर छोड़ा जायेगा.

बता दें कि गांधी सागर जल अभ्यारण की वजह से काफी संख्या में मगरमच्छ इस क्षेत्र में देखे जा सकते हैं. यह मगरमच्छ बारिश की वजह से नदी नालों के उफान आने से गांवों और नगरों की ओर आ जाते हैं.जिससे बड़ा खतरा उत्पन्न हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details