मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूषित पानी के चलते हजारों मछलियों को मौत, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - death of fish

मंदसौर के बंजारी गांव के तालाब का पानी खराब होने के कारण तालाब में मौजूद मछलियों की मौत हो गई.

Countless fish died in Gandisagar pond of Mandsaur
गांधीसागर में मछलियों की मौत

By

Published : Feb 4, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 11:28 PM IST

मंदसौर।जिले के गांधीसागर तालाब में जल प्रदूषण के कारण लाखों की संख्या में छोटी मछलियों की मौत हो गई है. बंजारी गांव से लगे हुए जलाशय में कई मछलियां पानी में मरी हुई किनारे पर इकट्ठा हो गईं. इन मछलियों के मरने का कारण अभी तक नहीं पता लगा है और कोई जिम्मेदार अभी तक यहां नहीं आया है.

गांधीसागर में मछलियों की मौत


मछलियों के मरने की जानकारी बंजारी गांव के सरपंच गोपाल मेघवाल द्वारा दी गई है. वहीं इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र नागदा ग्रेसिम का केमिकल युक्त पानी गांधी सागर जलाशय में आकर मिलता है, जिससे पानी दूषित हो जाता है. एक इस कारण से भी मछलियों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

Last Updated : Feb 4, 2020, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details