मंदसौर।जिले के गांधीसागर तालाब में जल प्रदूषण के कारण लाखों की संख्या में छोटी मछलियों की मौत हो गई है. बंजारी गांव से लगे हुए जलाशय में कई मछलियां पानी में मरी हुई किनारे पर इकट्ठा हो गईं. इन मछलियों के मरने का कारण अभी तक नहीं पता लगा है और कोई जिम्मेदार अभी तक यहां नहीं आया है.
दूषित पानी के चलते हजारों मछलियों को मौत, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
मंदसौर के बंजारी गांव के तालाब का पानी खराब होने के कारण तालाब में मौजूद मछलियों की मौत हो गई.
गांधीसागर में मछलियों की मौत
मछलियों के मरने की जानकारी बंजारी गांव के सरपंच गोपाल मेघवाल द्वारा दी गई है. वहीं इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र नागदा ग्रेसिम का केमिकल युक्त पानी गांधी सागर जलाशय में आकर मिलता है, जिससे पानी दूषित हो जाता है. एक इस कारण से भी मछलियों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
Last Updated : Feb 4, 2020, 11:28 PM IST