मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के लिए तैयार मंदसौर, पहले 6,180 कोरोना वॉरियर्स को लगेगा टीका - Corona vaccination preparations complete in Mandsaur

16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन देश भर में शुरु हो जाएगा. इसके लिए सरकार ने अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. देशभर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भी आगामी 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरु होगा.

Corona vaccination preparations complete in Mandsaur
Corona vaccination preparations complete in Mandsaur

By

Published : Jan 12, 2021, 9:42 PM IST

मंदसौर: कोरोना महामारी से अब जल्द ही देश को निजात मिलने वाली है. 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. इसके लिए सरकार ने अपनी तमाम तैयारीयां पूरी कर ली हैं. देशभर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भी आगामी 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिलेभर में 20 सेंटर बनाऐ गये हैं, जहां शुरुआती फेज में 6 हजार 180 व्यक्तियों को कोरोना कि यह वेक्सीन लगाई जाएगी.

वैक्सीनेशन के पहले फेज में शासकीय व निजी स्वास्थ कर्मियों सहित पुलिस व राजस्व के लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनका पहले ही दौर में वैक्सिनेशन किया जाएगा. इसके लिए अब तक कि सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर हब से मंदसौर मे कोविड वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी, जहां जिला अस्पताल में वैक्सीन को स्टोरेज किया जाएगा और जिलेभर के 20 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. इनमें 6 सेंटर ऐसे बनाए गए है, जिनकी ऑनलाइन निगरानी केंद्रीय मंत्रालय खुद करेगा, बहरहाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पुख्ता तैयारियों का दावा करते हुए कोविड वैक्सीन के पहले फेज को सफलतमपुरा करने कि बात कही है.

गौरतलब है कि मंदसौर जिले में अब तक 64 हजार 704 कोविड टेस्ट किए गए, इनमें 2 हजार 738 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे. जिले में कोरोना से अब तक 34 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 6 हजार 646 व्यक्ति स्वस्थ्य भी हुए हैं. वहीं 58 व्यक्ति अब भी कोविड हॉस्पिटल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details