मंदसौर। भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा घोषित आदर्श गांव 'बेहपुर' में पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने गांव में टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पता चला कि सासंद के आदर्श गांव 'बेहपुर' में ग्रामीण वैक्सीनेशन के मामले में पूरी तरह फिसड्डी हैं. ग्रामीणों ने इस पिछड़ेपन की वहज वैक्सीनेशन सेंटर का नहीं होना बताया हैं. जब सवाल कोरोना काल में सांसद की सक्रीयता के बारे में पूछा गया, तो लोग उनसे भी बेहद खफा नजर आए.
ग्रामीणों के मुताबिक, सासंद सुधीर गुप्ता कोरोना काल तो क्या पिछले दो साल में अब तक गांव में नहीं आए. वैक्सीनेशन का आलम यह है कि गांव में अब तक 500 लोगों को भी टीका नहीं लग सका हैं. गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर निंबोद या भाऊगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हालात बदतर हैं. यहां 100 डोज प्रतिदिन लगने की अवधि में 200 से अधिक लोग सेंटर में पहुंच जाते हैं, जिससे कई बार बिना वैक्सीन लगवाए लोगों को घर लौटना पड़ता हैं. इन्हीं सब स्थितियों के मद्देनजर बेहपुर के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में ही टीकाकरण की प्रकिया प्रारंभ करने की मांग की हैं. हालांकि, जब ईटीवी भारत की टीम शासकीय अस्पताल पहुंची, तो यहां पर ताला लटका हुआ था.
जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बेहपुर गांव स्थित हैं. हाल ही में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के जनसंख्या सर्वे के मुताबिक, 4010 लोग हैं. इनमें 3031 लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया था. गांव में वैक्सीनेशन की पहली शुरुआत विगत 20 मार्च को की गई थी. वैक्सीनेशन के अभाव में कुछ सेंटरों को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से लोगों को टीका लगावाने के लिए निंबोद या भाऊगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ा. ग्रामीण बताते है कि वह वैक्सीन लगवाने के लिए पास के गांवों में जाते हैं. बावजूद इसके स्थानीय लोग पहले से मौजूद रहते हैं. इसकी वजह से उनका नंबर नहीं लग पाता हैं.
Vaccination को लेकर महिलाओं का उत्साह, टीका लगवाने के लिए पहुंच रही केंद्र