मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर जिला अस्पताल में होगी कोरोना सैंपल की जांच, दो घंटे में मिलेगी रिपोर्ट - Mandsaur MLA Yashpal Singh

मंदसौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच के लिए एक अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है. जिसके साथ ही कोरोना टेस्टिंग किट भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है. अब जिला अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच हो सकेगी. सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आज इस मशीन का औपचारिक शुभारंभ किया है.

Testing machine for Corona infected patients installed in Mandsaur District Hospital
मंदसौर जिला अस्पताल में लगाई गई कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच मशीन

By

Published : Jun 11, 2020, 7:03 PM IST

मंदसौर। जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के जांच के लिए एक अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है. जिसके साथ कोरोना टेस्टिंग किट भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई है. अब जिला अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच हो सकेगी. सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आज इस मशीन का औपचारिक शुभारंभ किया है. इस मशीन के जरिए हर घंटे 2 मरीजों के सैंपल की जांच हो सकेगी. अब मंदसौर जिले के लोगों का ब्लड सैंपल अन्य जिलों में नहीं भेजना पड़ेगा. जिला अस्पताल में लगी मशीन से ही जांच हो सकेगी. शनिवार से यह रूटीन जांच का काम शुरू होगा.

मंदसौर जिला अस्पताल में लगाई गई कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच मशीन

इस मशीन से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच बेहद आसानी से की जा सकेगी. अभी तक मंदसौर जिले के कोरोना संदिग्धों का ब्लड सैंपल रतलाम और इंदौर लैब में जांच के लिए भेजा जाता था. जहां से जांच रिपोर्ट दो दिनों बाद प्राप्त होती थी.

मंदसौर जिला अस्पताल होगी कोरोना सैंपल की जांच

इस मशीन के आने के बाद अब मंदसौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट दो घंटे में ही मिल सकेगी. डॉक्टर सौरभ मंडवारिया की देखरेख में चार टेक्नीशियन लैब का संचालन करेंगे. जिला अस्पताल में कोरोना मशीन लगाए जाने के औपचारिक शुभारंभ के बाद, सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्र और राज्य सरकार को इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details