मंदसौर। जिले में 5 महीने बाद कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर मिली है, इस जानलेवा बीमारी का खतरा अब धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है, लेकिन मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने अभी भी इस महामारी से सतर्क रहने की सलाह दी है. हालांकि पिछले 2 हफ्तों से संक्रमण की रिपोर्ट 5 से 8 प्रतिशत ही प्राप्त हुई है.
कोराना संक्रमण को लेकर मंदसौर से राहत भरी की ख़बर, पिछले दो हफ्तों में 5 से 8 प्रतिशत ही रिपोर्ट आ रही पॉजिटिव - दो हफ्तों में 5 से 8 प्रतिशत ही रिपोर्ट आ रही पॉजिटिव
मंदसौर जिले से कोरोना संक्रमण के मामले में राहत भरी खबर मिली है, पिछले दो हफ्तों के दौरान 5 से 8 प्रतिशत ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
पढ़ें:धार में 34 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 8 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
3 हफ्ते पहले तेजी से फैले कोरोना वायरस की चपेट में आने से कई लोग संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते संक्रमण का ग्राफ 30 फीसदी तक पहुंच गया था, जहां इस मामले में जिला अस्पताल और शासकीय प्राथमिक सेंटरों पर कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और संक्रमित रोगियों के इलाज की उचित व्यवस्था करने से अब बीमारी नियंत्रण में आ गई है. पिछले दो हफ्तों में ही जिला अस्पताल के अलावा निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में इलाज करने की पूरी व्यवस्था की गई. वहीं रूटीन और एंटीजन टेस्ट में पिछले 15 दिनों के अंदर संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आ रही है. पिछले 10 दिनों से स्वास्थ्य विभाग रोजाना करीब 300 लोगों के टेस्ट किए जाते थे, जिसमें संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 से कम आ रहा है. 13 अक्टूबर यानी मंगलवार के दिन स्वास्थ्य विभाग ने 422 लोगों के टेस्ट किए, जिसमें केवल 5 पॉजिटिव मरीज पाए गए. आंकड़ों पर ध्यान दें, तो जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 34 हजार 682 लोगों के सैंपल टेस्ट किए हैं, जिसमें से केवल 1 हजार 909 पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं. इसी तरह वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में भी धीरे-धीरे कमी आ रही है, जहां तमाम संस्थानों पर एक्टिव मरीजों की संख्या 100 बताई जा रही है.
जिला स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी के सीजन में बढ़ते खतरे की संभावनाओं के मद्देनजर जिले में 25 नए सेंटर खोले हैं. शासकीय और निजी क्षेत्र के इन सेंटरों में से 19 सेंटरों पर आईसीयू वार्ड और ऑक्सीजन लाइन वाले आईसीयू स्पेशल वार्ड तैयार किए गए हैं. प्रशासन का दावा है कि, स्वास्थ्य विभाग ने यहां 600 मरीजों का एक साथ इलाज करने की भी व्यवस्था की है. उधर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कोविड नियंत्रण के तगड़े इंतजाम किए हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने लोगों से आने वाले दिनों में और भी सतर्क रहने की अपील की है. वहीं जिला पंचायत सीईओ ऋषव गुप्ता ने भी लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है.