मंदसौर।जिले के कोविड केयर वार्ड में भर्ती मरीजों के सामूहिक डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें भर्ती मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद घर लौटने से पहले जमकर डांस कर रहे हैं और वहां भर्ती बाकी मरीजों का उत्साह वर्धन भी कर रहे हैं. घर रवानगी से पहले तमाम लोगों ने वहां इलाज कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का पैर छूकर अभिवादन किया और कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया.
डिस्चार्ज होने से पहले कोविड वार्ड में मरीजों ने किया सामूहिक डांस, डॉक्टरों ने जताई खुशी
मंदसौर के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले कोरोना मरीजों ने मामूहिक डांस किया और स्वस्थ होने पर विभाग को धन्यवाद दिया.
कोविड हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर डीके शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मरीजों की देखभाल ठीक प्रकार से कर रहा है, लिहाजा वे खुश हैं. उन्होंने कहा कि नाच गान करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और इससे कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से भी लड़ने में मरीज को काफी ताकत मिलती है.
यहां हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर डीके शर्मा की देखरेख में 24 लोगों का स्टाफ मरीजों की दिन-रात देखभाल कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की देखभाल से तमाम मरीज काफी खुश हैं. यहां से गुरूवार को 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे और रवानगी से पहले उन्होंने जमकर डांस किया. मरीजों के इस उत्साह से डॉक्टर भी काफी खुश हैं.