मंदसौर। जिले में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में बन रहे सहस्त्र शिवलिंग मंदिर पिछले चार महीने से बंद है,राज्य शासन के धर्मस्व विभाग द्वारा मंजूरी के बाद भी मंदिर प्रबंध समिति यहां पशुपतिनाथ मंदिर के ठीक सामने मंदिर का निर्माण करवा रही है. पिछले 4 महीने से इस मंदिर का निर्माण काम बंद पड़ा है. श्रद्धालुओं ने 15 सौ साल पुरानी प्रतिमा की स्थापना के लिए बनाए जा रहे इस मंदिर का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है.
सहस्त्र शिवलिंग मंदिर का निर्माण कार्य हुआ बंद, जल्द शुरू करने की श्रद्धालु कर रहे मांग - demand of devotees
मंदसौर जिले में राज्य शासन के धर्मस्व विभाग द्वारा 5 करोड़ की लागत से बन रहे सहस्त्र शिवलिंग मंदिर के निर्माण कार्य पिछले चार महीने से बंद पड़ा है.
भगवान पशुपतिनाथ की अष्ट मुखी प्रतिमा के साथ ही शिवना नदी से करीब 4 फीट ऊंची शस्त्र शिवलिंग की प्रतिमा भी मिली थी. 52 सालों से ये प्रतिमा नदी के किनारे एक पेड़ के नीचे रखी है. स्थानीय लोगों की मांग पर मंदसौर दौरे पर आए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवना नदी के किनारे ही इस प्रतिमा की स्थापना कर इस मंदिर का निर्माण करवाने की घोषणा की थी. मंदिर प्रबंध समिति चार करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से इस मंदिर का निर्माण करवा रही है, लेकिन पिछले सीजन में भारी बारिश के कारण निर्माण कार्य बंद हो गया है. मौसम खुलने के बावजूद भी निर्माण काम शुरु नहीं किया जा रहा है.
पशुपतिनाथ मंदिर पर दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं ने मंदिर का जल्द निर्माण कराने की मांग की है. लंबे समय से मंदिर का निर्माण कार्य बंद होने के बात समिति के पदाधिकारी भी मान रहे हैं. प्रबंध समिति के प्रबंधक राहुल रूनवाल ने मंदिर के बंद पड़े निर्माण काम को अब जल्द शुरू करने की बात कही है.