मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में सवा 5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सहस्त्र शिवलिंग मंदिर का काम पिछले कुछ समय से बंद पड़ा है. बताया जा रहा है कि ठेकेदार का भुगतान न होने के चलते निर्माण कार्य बंद है. स्थानीय नागरिकों ने मंदिर का काम मानसून के पहले शुरू करने की मांग की है.
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में चल रहा निर्माण कार्य हुआ बंद, ठेकेदार ने पैसे नहीं मिलने पर रोका काम - मंदसौर मंदिर का निर्माण कार्य रूका
मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में चल रहा निर्माण कार्य बंद पड़ा है. स्थानीय नागरिकों ने मानसून से पहले निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में सवा 5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मंदिर का निर्माण कार्य बंद पड़ा है.
दान राशि के सहयोन से यह भव्य मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा था.
पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति भोपाल के एक ठेकेदार कंपनी के जरिए इसका निर्माण काम करवा रही थी.
एक साल पहले शुरू हुए इस मंदिर के गर्भ गृह में शिवना नदी से निकली सहस्त्र शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित की जानी है.
धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस प्रतिमा पर एक बार अभिषेक से 1008 अभिषेक का पुण्य लाभ होगा.
नदी की खुदाई के दौरान 46 साल पहले यह प्रतिमा निकली थी.
इस प्रतिमा के मंदिर निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की थी.
शिवराज सिंह चौहान जब सीएम थे, तब मंदसौर दौरे के वक्त उन्होंने मंदिर में मिली दान राशि की रकम से इसके निर्माण की मंजूरी दी थी.
नदी में बाढ़ आने की वजह से 6 महीने और मंदिर का काम बंद रहने की संभावना है.
स्थानीय नागरिकों ने निर्माण कार्य को जल्दी शुरू करने की मांग की है.
कलेक्टर ने बंद पड़े काम को जल्द शुरू करने की बात कही है.