मंदसौर। झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत से कार्यकर्ता गदगद हैं. कार्यकर्ताओं ने मंदसौर स्थित पार्टी कार्यालय में एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाकर गले मिले. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने वचन पूरे कर जनता का दु:ख-दर्द दूर किया है. ये उसी का नतीजा है कि प्रदेश में कांग्रेस की जीत का च्रक शुरु हो गया है.
जीत से गदगद कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, कहा- 15 साल पर भारी पड़ा 10 माह का विश्वास
झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद मंदसौर में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया, साथ ही एक दूसरे को गले लगाया और मुंह भी मीठा कराया.
जिलाध्यक्ष प्रकाश रातड़िया ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का पतन इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता को समझ में आ रहा है कि सांप्रदायिकता और भावनात्मक मुद्दों पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है. जो पार्टी महिला सुरक्षा और विकास को लेकर चलेगी, उसे ही जनता का समर्थन मिलेगा.
प्रकाश ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को मिले जनसमर्थन से साफ हो गया है कि प्रदेश में पिछले 15 साल के भाजपा शासन काल के बाद अब लोगों में 10 महीने की कमलनाथ सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा है. यही वजह है कि उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को अपार जनसमर्थन मिला है. देश ने सांप्रदायिक ताकतों को नकार दिया है. देश में अब कांग्रेस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ रहा है.