मंदसौर।ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने और उनके समर्थक विधायकों द्वारा बेंगलुरु से वीडियो जारी करने के बाद जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में सिंधिया के प्रति खासी नाराजगी का माहौल है. पिपलिया मंडी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संकट की इस घड़ी में कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए टीला खेड़ा बालाजी मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ कराया. वहीं बालागुड़ा में नाराज कांग्रेसी नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर पर कालिख पोत कर सिंधिया विरोधी नारे लगाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के फोटो पर पोती कालिख लगाए मुर्दाबाद के नारे - कांग्रेसी कार्यकर्ता
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के फोटो पर कालिख पोत कर सिंधिया मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए सुंदरकांड पाठ कराया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद मंदसौर में कांग्रेसी नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर पर कालिख पोत कर सिंधिया मुर्दाबाद के नारे लगाए. उधर सुबह से ही चल रही उनकी सदस्यता ग्रहण की अटकलों के बाद प्रदेश सरकार पर संकट और गहरा गया. इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ के कार्यकर्ताओं ने सरकार बचाने के लिए संकटमोचन हनुमानाष्टक और सुंदरकांड के पाठ शुरू कर दिए. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टीला खेड़ा बालाजी हनुमान मंदिर पहुंचकर कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए भजन कीर्तन करने के बाद विशेष हवन भी किया .
रियासत कालीन समय से ही अविभाजित मंदसौर, नीमच जिले के अलावा रतलाम जिले की जावरा तहसील ग्वालियर स्टेट का हिस्सा रही है. इस लिहाज से सिंधिया घराने का यहां कांग्रेस पार्टी में खासा प्रभाव रहा है, लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके समर्थक भी यहां काफी नाराज नजर आ रहे हैं.