मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 मार्च को कांग्रेस मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, इसी दिन कमलनाथ ने दिया था इस्तीफा - लोकतंत्र सम्मान दिवस के रुप में मनाएगी कांग्रेस

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकार से इस्तीफा देने को 1 साल होने जा रहा है. इसके चलते जिला कांग्रेस 20 मार्च के दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. पिछले साल 20 मार्च के दिन कमलनाथ ने सरकार के अल्पमत में आ जाने के बाद सरकार से इस्तीफा दे दिया था.

Kamal Nath Government as Democracy Honor Day,  mandsaur news, congress
कमलनाथ सरकार से इस्तीफे के दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रुप में मनाएगी कांग्रेस

By

Published : Mar 18, 2021, 6:11 PM IST

मंदसौर।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे की तारीख 20 मार्च को प्रदेश कांग्रेस लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाने जा रही है. इसी के चलते जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी और संविधान की प्रस्तावना का वाचन, वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कमलनाथ के संदेश का प्रसारण करेगी.

कमलनाथ सरकार से इस्तीफे के दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रुप में मनाएगी कांग्रेस

मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि 15 वर्षों बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार को भाजपा ने खरीद फरोख्त कर गिरा दिया. जनता ने प्रदेश कि बागडोर कांग्रेस के हाथों सौंपी थी. लेकिन भाजपा ने सरकार गिराकर जनादेश लोकतंत्र और संविधान का अपमान किया. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 20 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया. कमलनाथ की सरकार द्वारा 1 वर्ष में किए गए कार्य और जनहित के निर्णयो ने शिवराज सरकार के 15 वर्षों के झूठ और भ्रम के शासन की पोल खोल कर रख दी.

  • आयोजन को लेकर मंदसौर कांग्रेस तैयार

जिला अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल ने बताया मंदसौर कांग्रेस भी इस आयोजन को लेकर पूरी तरह तैयार है. 20 मार्च को होने वाले इस आयोजन में करीब 1000 से 1500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है. आयोजन में कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे. वहीं बिना मास्क आने वाले कार्यकर्ताओं को मास्क वितरण और सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर किया हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का आयोजन

  • कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

इस आयोजन से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि प्रदेश में शुरू हुए विकास के नए कीर्तिमानों ने बीजेपी की ध्यान भटकाओ की राजनीति के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा कर दिया था. बीजेपी नेताओं को समझ आने लगा कि कमलनाथ सरकार यदि 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करती है और उसके द्वारा शुरू किए गए कार्य पूरे होते तो बीजेपी की भविष्य में वापसी की सभी संभावनाएं समाप्त हो जाएगी. मध्य प्रदेश के चहुंमुखी विकास से तिलमिलायी बीजेपी ने लोकतंत्र का गला घोटकर अलोकतांत्रिक और संविधान विरोधी सरकार का गठन किया.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ खरीद-फरोख्त की राजनीति को ठुकराते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इस दिन 20 मार्च को हम लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे. जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा. संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं वितरण करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कमलनाथ के संदेश का प्रसारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details