मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रसोई गैस के बढ़ते दामों पर कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

रसोई गैस के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया. बांध के पानी में गैस सिलेंडर फेंक जंगल से लकड़ी सिर पर लादकर खाना पकाया.

congress-protest-against-rising-price-of-gas-cylinder
कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

By

Published : Mar 6, 2021, 5:20 PM IST

मंदसौर। केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है, जिसके विरोध में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक अनूठा विरोध सरकार के खिलाफ किया गया. कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर को सिर पर उठाकर रैली निकाली. इसके बाद नारेबाजी करते हुए बांध के पानी में टंकियां फेंक जंगल से लकड़ी सिर पर लादकर खाना पकाया.

मल्हारगढ़ में प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है, रसोई गैस के दाम आसमान छूं रहे है. पेट्रोल-डीजल के भावों में हो रही वृद्धि ने किसान, गरीब और मजदूर की कमर तोड़कर रख दी है. मोदी सरकार पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाने काम कर रही है. उन्हें किसान और गरीबों की चिंता के बजाय अंबानी ओर अडानी की चिंता है.

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा
उन्होंने मोदी सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि गरीबों को उज्ज्वला योजना के नाम पर ठगा गया है. मुफ्त में सिलेंडर तो मिल गया, पर एक हजार रुपए में गैस को भरा जा रहा है. इस योजना के 70 प्रतिशत परिवारों के सिलेंडर खाली है. यह सभी परिवार चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर है. सरकार को तुरंत बढ़ी हुई गैस कीमतों को वापस लेना चाहिए, नहीं तो जल्द कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details