मंदसौर। नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी का देशभर में प्रदर्शन जोरों पर हैं, तो वहीं अब इस कानून का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी के कई विधायक भी समर्थन में आ गए हैं. सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने सीएए और एनआरसी का समर्थन किया है.
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह ने किया CAA का समर्थन, कहा- देशहित में है कानून - Congress MLA Hardeep Singh
मंदसौर में कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन किया है.
कांग्रेस विधायक ने सीएए का किया समर्थन
अनुच्छेद 370 का समर्थन करने वाले विधायक हरदीप सिंह डंग ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ये कानून देश हित में है. सीएए से अगर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित अल्पसंख्यक भारत आते हैं तो यह कानून ऐसे शरणार्थियों की मदद करेगा.
Last Updated : Jan 11, 2020, 9:35 PM IST