मंदसौर। किसानों की कर्जमाफी को लेकर विपक्ष के वार से घिरी कमलनाथ सरकार की परेशानी अब उसके अपनों ने बढ़ा दी है. अब कांग्रेस के नेताओं ने ही मोर्चा खोल दिया है. कर्जमाफी को लेकर कांग्रेसी विधायक हरदीप सिंह ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
किसानों की कर्जमाफी पर विपक्ष के बाद अपनों से घिरी कमलनाथ सरकार - कांग्रेसी विधायक हरदीप सिंह
किसानों के कर्जमाफ नहीं होने पर मंदसौर की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाया है.
चुनाव पूर्व कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिन के अदंर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, सरकार बनने के बाद सीएम कमलनाथ ने कर्जमाफी का दावा भी किया था, लेकिन अब तक कर्ज माफ नहीं किया गया. पिछले महीने मंदसौर दौरे पर आए सीएम कमलनाथ ने आगामी 15 अक्टूबर तक किसानों के दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी. जिसके बाद तय तारीख तक कर्ज माफ नहीं होने पर मंदसौर की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक हरदीप सिंह ने कमलनाथ सरकार की खिलाफत शुरू कर दी है.
हरदीप सिंह ने कहा कि सीएम ने 15 अक्टूबर तक किसानों के खातों में कर्ज माफी की रकम जमा करने का ऐलान किया था, लेकिन वह कार्रवाई अभी तक पूरी नहीं हुई है. उन्होंने सीएम से भी किसानों के कर्ज की रकम तत्काल खातों में जमा करवाने की अपील की है. उधर भारी बारिश के चलते जिले में चौपट हुई फसलों के मुआवजे के मामले में भी हरदीप सिंह ने प्रशासन से तत्काल सर्वे और मुआवजा राशि जमा करवाने की अपील की है.