मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की कर्जमाफी पर विपक्ष के बाद अपनों से घिरी कमलनाथ सरकार

किसानों के कर्जमाफ नहीं होने पर मंदसौर की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाया है.

हरदीप सिंह, कांग्रेस विधायक

By

Published : Oct 14, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 9:59 PM IST

मंदसौर। किसानों की कर्जमाफी को लेकर विपक्ष के वार से घिरी कमलनाथ सरकार की परेशानी अब उसके अपनों ने बढ़ा दी है. अब कांग्रेस के नेताओं ने ही मोर्चा खोल दिया है. कर्जमाफी को लेकर कांग्रेसी विधायक हरदीप सिंह ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

हरदीप सिंह, कांग्रेस विधायक

चुनाव पूर्व कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिन के अदंर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, सरकार बनने के बाद सीएम कमलनाथ ने कर्जमाफी का दावा भी किया था, लेकिन अब तक कर्ज माफ नहीं किया गया. पिछले महीने मंदसौर दौरे पर आए सीएम कमलनाथ ने आगामी 15 अक्टूबर तक किसानों के दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी. जिसके बाद तय तारीख तक कर्ज माफ नहीं होने पर मंदसौर की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक हरदीप सिंह ने कमलनाथ सरकार की खिलाफत शुरू कर दी है.

हरदीप सिंह ने कहा कि सीएम ने 15 अक्टूबर तक किसानों के खातों में कर्ज माफी की रकम जमा करने का ऐलान किया था, लेकिन वह कार्रवाई अभी तक पूरी नहीं हुई है. उन्होंने सीएम से भी किसानों के कर्ज की रकम तत्काल खातों में जमा करवाने की अपील की है. उधर भारी बारिश के चलते जिले में चौपट हुई फसलों के मुआवजे के मामले में भी हरदीप सिंह ने प्रशासन से तत्काल सर्वे और मुआवजा राशि जमा करवाने की अपील की है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details