मंदसौर।मध्यप्रदेश में पिछले साल आज के ही दिन 'कमल' खिला था, जब कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस ने शुरू से ही आरोप लगाया है कि भाजपा ने लोकतांत्रिक सरकार को खरीद लिया है. भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस ने सम्मान दिवस के तहत तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां - honor day
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफा देने के एक साल पूरे होने पर प्रदेश में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली.
बता दें कि कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 1 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई. यह पैदल यात्रा गांधी चौराहा से बस स्टैंड होते हुए अंबेडकर चौराहा पहुंची, जहां संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई.
वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटील ने दांवा किया था कि रैली में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा, लेकिन रैली के दौरान कई कार्यकर्ता और नेता बिना मास्क के नजर आए और न ही किसी ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया.