मंदसौर। उपचुनाव में सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इससे पहले सीएम कमलनाथ ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ में एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है.
राकेश पाटीदार ने गुरुवार को सुवासरा और सीतामऊ तहसील के 6 गांवों का दौरा कर युवाओं और किसानों से मुलाकात की. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस ने इस बार फसलों के मुआवजे की राशि का भुगतान और बकाया कर्ज माफी को विशेष मुद्दा बनाया है.