मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने दाखिल किया अपना नामांकन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे मौजूद - सुवासरा विधानसभा सीट

सुवासरा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जहां उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण पाटिल और कुछ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Congress candidate filed nomination
कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामंकन

By

Published : Oct 13, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 7:13 PM IST

मंदसौर। सुवासरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने अपना चुनावी नामांकन पत्र दाखिल किया है. मंगलवार के दिन शुभ मुहूर्त होने की वजह से बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के बाद प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचकर दाखिल किया. नामांकन पत्र पेश करते वक्त उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण पाटिल और चुनिंदा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामंकन

पढ़ें:उपचुनाव 2020: BJP प्रत्याशी राजवर्धन सिंह ने दाखिल किया अपना नामांकन

226 क्रमांक वाली सुवासरा विधानसभा सीट को जीतने के लिए अब बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों की साख दांव पर लगी है. इस सीट पर दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार जोरदार चुनावी जोर आजमा रहे है. उक्त सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग जीते थे, लेकिन उनके पार्टी और पद छोड़ने पर अब इस सीट पर दोबारा उपचुनाव हो रहे हैं.

पढ़ें:सपाक्स, अपना दल के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, आखिरी दिन भरे गये 9 फॉर्म

कांग्रेस ने युवा और किसान नेता राकेश पाटीदार को मैदान में उतारा है, जो मंगलवार दोपहर सीतामऊ स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हालांकि 16 अक्टूबर के दिन वह पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ वापस डमी फॉर्म पेश करने पहुंचेंगे.

Last Updated : Oct 13, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details