मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, कल डाले जाएंगे वोट - 228 संवेदनशील मतदान केंद्र

कल होने वाले मंदसौैर लोकसभा सीट पर चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी मतदाता दल चुनावी साम्रगी और ईवीएम मशीन लेकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गए है.

मंदसौर

By

Published : May 18, 2019, 11:17 PM IST

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मालवा क्षेत्र की सबसे हाईप्रोफाइल मंदसौर लोकसभा सीट पर कल वोट डाले जाएंगे. निर्वाचन विभाग ने मतदाता दल को चुनावी साम्रगी और ईवीएम मशीन देकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया है.

मंदसौर में वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी

जिला निर्वाचन अधिकारी धनराजु एस ने बताया कि प्रदेश का चौथा चरण और देश के आखिरी चरण के लिए कल वोट डाले जाएंगे. सभी मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हो चुके है. संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कुल 228 केन्द्र है. जिन पर पुलिस बल हर वक्त कड़ी नजर रखेगा. पूरे जिले में सुरक्षित मतदान की तैयारियां कर ली गई है.

राजस्थान सीमा से सटे मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में मंदसौर, नीमच और रतलाम जिले की कुल 8 विधानसभा सीटें शामिल है. वहीं 941 गांवों में सुरक्षित मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने एक हजार 41 मतदान केंद्र बनाए हैं. वहीं 228 संवेदनशील मतदान केंद्र बताए गए है. मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो सके इसके लिए सीआरपीएफ के अतिरिक्त बल तैनात रहेंगे. जो हर वक्त केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details