मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में कॉलोनाइजर ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा किसान

मंदसौर के पिपलिया मंडी इलाके में जमीनी विवाद को लेकर एक कॉलोनाइजर ने किसान पर गोली चला दी, हालांकि इस हमले में किसान बाल- बाल बच गया. गोली चलाने के बाद आरोपी कॉलोनाइजर मौके से फरार हो गया. किसान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही कॉलोनाइजर का तलाश की जा रही है.

Colonizer firing in land dispute
जमीन विवाद में कॉलोनाइजर ने की फायरिंग

By

Published : May 26, 2020, 3:14 PM IST

मंदसौर।जमीन विवाद को लेकर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में एक किसान पर कॉलोनाइजर द्वारा फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना कृषि उपज मंडी के सामने नागराज मार्केट के निकट की है.

जमीन विवाद में कॉलोनाइजर ने की फायरिंग

काफी समय से चल रहा था विवाद

बता दें कि, पिछले एक हफ्ते से किसान और कॉलोनाइजर के बीच विवाद चल रहा था, जिसमें कॉलोनाइजर ने किसान पर फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में जीप में बैठा किसान दिनेश माली बाल-बाल बच गया है. लेकिन फायरिंग करने वाला आरोपी रंजीत सिंह मौके से फरार हो गया. जिस जमीन के हिस्से पर किसान अपना हक बता रहा है, उस पर कॉलोनाइजर ने खुद का दावा करते हुए वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

पुलिस ने शुरू की नए सिरे से जांच

इस मामले में किसान दिनेश माली ने थाने में आवेदन देकर जांच की भी मांग की है. हालांकि पुलिस अधिकारी पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. लेकिन इस बीच सोमवार शाम के वक्त मौका देखकर कॉलोनाइजर ने जीप में बैठे किसान पर फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद देर शाम एडिशनल एसपी मनोकामना प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details