मंदसौर.देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अब बेकाबू हो रही है. मध्यप्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद प्रदेश के सभी जिलो में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. मंदसौर में भी हर दिन कोरोना मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. मंदसौर में 'कोरोना कर्फ्यू' जिला मुख्यालय सहित नगरों में रहेगा. जिले का दलोदा कस्बा भी इसमें शामिल किया गया है. वहीं शासन की गाइडलाइन के मुताबिक आगामी आदेश तक जिले में नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा.
ईटीवी भारत से चर्चा करते हुऐ मंदसौर के कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि प्रतिदिन कोरोना मरीजो कि संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. आगामी हालातों से निपटने के लिऐ जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली है. जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य स्थानों पर कोविड सेंटर बनाए गए है.
- जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं
कलेक्टर पुष्प ने दावा किया है कि अगर जिले में कोरोना का संक्रमण अधिक भी होता है तो उससे निपटने के लिए जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजाम है. जिले मे 800 से 1000 एक्टिव मरीजों का उपचार हो सके इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां की है.ऑक्सीजन की कमी के सवाल को नकारते हुए उन्होंने कहा ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है.
- जरुरतमंदों को प्राथमिकता से लगेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन
वहीं कोरोना मरीजों के इलाज में सहायक रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता पर बताया कि गंभीर जरुरतमंद मरीजों को इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. रेमडेसेविर की कालाबजारी पर भी नजर रखी जा रही है. साप्ताहिक 'कोरोना कर्फ्यू' की शुरुआत के बाद अब आमजन मे एक बार लंबे 'कोरोना कर्फ्यू' का डर देखा जा रहा है. इसको लेकर जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मंदसौर में प्रशासन में लंबे कोरोना कर्फ्यू की कोई स्थिति नही है.