मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर मनोज पुष्प ने ईटीवी भारत से की खास बात, कहा ' लंबे कोरोना कर्फ्यू' की स्थिति नहीं - Collector Manoj Pushp

मंदसौर जिले में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रशासन क्या तैयारियां कर रहा है. इसे लेकर मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने ईटीवी भारत से की खास बात की है. जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में लंबे कोरोना कर्फ्यू' जैसी स्थिति नहीं है.

collector-manoj-pushp-spoke-to-etv-bharat-about-the-status-of-corona-curfew-in-mandsaur
कलेक्टर मनोज पुष्प ने ईटीवी भारत से की खास बात

By

Published : Apr 9, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 2:15 AM IST

मंदसौर.देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अब बेकाबू हो रही है. मध्यप्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद प्रदेश के सभी जिलो में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. मंदसौर में भी हर दिन कोरोना मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. मंदसौर में 'कोरोना कर्फ्यू' जिला मुख्यालय सहित नगरों में रहेगा. जिले का दलोदा कस्बा भी इसमें शामिल किया गया है. वहीं शासन की गाइडलाइन के मुताबिक आगामी आदेश तक जिले में नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा.

ईटीवी भारत से चर्चा करते हुऐ मंदसौर के कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि प्रतिदिन कोरोना मरीजो कि संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. आगामी हालातों से निपटने के लिऐ जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर ली है. जिला अस्पताल सहित जिले के अन्य स्थानों पर कोविड सेंटर बनाए गए है.

कलेक्टर मनोज पुष्प ने ईटीवी भारत से की खास बात पार्ट -1
  • जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं

कलेक्टर पुष्प ने दावा किया है कि अगर जिले में कोरोना का संक्रमण अधिक भी होता है तो उससे निपटने के लिए जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजाम है. जिले मे 800 से 1000 एक्टिव मरीजों का उपचार हो सके इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां की है.ऑक्सीजन की कमी के सवाल को नकारते हुए उन्होंने कहा ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है.

  • जरुरतमंदों को प्राथमिकता से लगेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

वहीं कोरोना मरीजों के इलाज में सहायक रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता पर बताया कि गंभीर जरुरतमंद मरीजों को इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. रेमडेसेविर की कालाबजारी पर भी नजर रखी जा रही है. साप्ताहिक 'कोरोना कर्फ्यू' की शुरुआत के बाद अब आमजन मे एक बार लंबे 'कोरोना कर्फ्यू' का डर देखा जा रहा है. इसको लेकर जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मंदसौर में प्रशासन में लंबे कोरोना कर्फ्यू की कोई स्थिति नही है.

ये है कोरोना से बचने का अचूक इलाज: सतना जिला कलेक्टर की बात मान लो

  • आपदा में अवसर ना खोंजे व्यापारी - कलेक्टर

व्यापारी सख्त हिदायत देते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस आपदा को अवसर समझकर व्यापारी लोगों से घर की उपयोगी वस्तुओं के मनमाने दाम वसूल रहे है. कलेक्टर ने कहा है कि आमजन की मदद करें, इसे आपदा में अवसर ना बनाए.

जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 200 से अधिक है. वहीं अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच चुका है. गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में 38 कोरोना मरीज सामने आए है. हर रोज आ रही कोरोना रिपोर्ट में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जहां एक ओर प्रशासन अपनी तैयारियां कर रहा है. वहीं अब आमजन को भी जागरुक होने कि जरुरत है. और कोरोना नियमों का पालन करने की आवश्यकता है. नहीं तो वह दिन भी दूर नही जब सरकार और प्रशासन की व्यवस्थाएं कोरोना संक्रमण के सामने बौनी न पड़ जाए.

Last Updated : Apr 10, 2021, 2:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details