मंदसौर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे मतदान से पहले सभी दल अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में जान फूंक रहे हैं. इसी कड़ी में सुवासरा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के पक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंदवासा में जनसभा की. इस दौरान शामगढ़ तहसील के ग्राम चंदवासा में सांसद ज्योतिरादित्य ने शायराना अंदाज में बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग को सेवाभावी प्रत्याशी बताकर जनता से वोट मांगे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित कर विकास के लिए 21 हजार करोड़ रुपए के कार्य योजना की बात की.
चंदवासा: सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक साथ की जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट - Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia
सुवासरा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के पक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंदवासा में जनसभा की.
ज्योतिरादित्य सिंधिया-सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने तो जनता को चवन्नी तक नहीं दी है जबकि प्रदेश के विकास के लिए सरकार ने 2100 करोड़ रुपये दिये हैं. ताकि प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास हो सके. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि चंदवासा में किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा सबसे पहले मैंने ही शुरु की थी और आज भी मैं इसकी घोषणा कर रहा हूं.