मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम कमलनाथ ने की ताबड़तोड़ सभाएं, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट - चुनाव प्रचार के अंतिम

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिलों में ताबड़तोड़ सभाएं की और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

सीएम कमलनाथ की सभा

By

Published : May 10, 2019, 11:12 PM IST


मंदसौर\नीमच। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिलों में चुनावी सभा को संबोधित किया. मंदसौर के शामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराज के पक्ष में वोट मांगें. साथ ही किसान कर्ज माफी को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. उनका कहना है कि कर्ज माफी की सूची शिवराज सिंह के घर पहुंचा दी गई है. फिर भी वो कर्ज माफी को लेकर झूठ फैला रहे है. साथ ही नीमच में पीएम मोदी पर निशाना साधा.

सीएम कमलनाथ का कहना है कि 75 दिनों के कार्यकाल में 21 लाख किसानों के कर्ज माफ किया गया है. जिसमें शिवराज सिंह के परिजन भी शामिल है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदीजी पुछते है की कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया. मैं उनको बताना चाहता हूं कि जब आपने पेंट और कूर्ता पहनना शुरू भी किया था. तब इंदिरा गांधी और नेहरू जी ने देश की फोज तैयार कर ली थी.

सीएम कमलनाथ की सभा

कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की बीजेपी ने ऐसा प्रदेश हमारे हाथ में दिया था. जो बेरोजगारी, किसानों कि आत्म हत्याओं के मामल में नम्बर वन है. ये सब चुनौतियां सरकार के सामने थी. हमने 125 दिनों में इन सब चुनौतियों को पूरा करने का प्रयास किया.

नीमच में साधा बीजेपी पर निशाना


नीमच में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ने 75 दिन में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. शिवराद सिंह 15 साल से जनता से झूठ बोल रहे है. बता दें 12 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होना है. इन सीटों पर प्रचार प्रसार के लिए आज अंतिम दिन था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details