मंदसौर। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आने वाले उपचुनाव को लेकर जिले के सीतामऊ कृषि उपज मंडी में एक आम सभा को संबोधित किया, जो सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में आता है.
मंदसौर: सीएम ने आम सभा को किया संबोधित, करोड़ों रुपये की दी सौगात - general assembly in mandsaur
मंदसौर जिले में स्थित सीतामऊ कृषि उपज मंडी में सीएम शिवराज सिंह चौहान एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने 346 करोड़ 64 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया.
बता दें कि कांग्रेस के हरदीप सिंह डंग यहां से विधायक बने थे, जिसके बाद अपने पद से इस्तीफा देकर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली, जिसके बाद उन्होंने ऊर्जा मंत्री का पद संभाला था.
अब फिर से प्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है, जिसे लेकर मंत्री हरदीप सिंह डंग अपने चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे. इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा को संबोधित किया, जहां 346 करोड़ 64 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर मंत्री हरदीप सिंह डंक ने भी आम सभा को संबोधित किया.