मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद के दरोगा को हटाने के लिए हड़ताल पर सफाई कर्मचारी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - नगर परिषद

मंदसौर के गरोठ नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने दरोगा को लेकर हटाने के हड़ताल पर बैठ गए हैं. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर में जगह-जगह गंदगी फैल गई है.

दरोगा को हटाने के लिए हड़ताल पर सफाईकर्मी
दरोगा को हटाने के लिए हड़ताल पर सफाईकर्मी

By

Published : Dec 12, 2019, 11:27 PM IST

मंदसौर। जिले के गरोठ नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने दरोगा को हटाने के लिए हड़ताल पर बैठ गए है. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल से शहर में जगह-जगह गंदगी फैल गई है. सफाई कार्मचारियों का आरोप है कि रामपाल को दरोगा पद से हटाने के लिए निरंतर संघर्ष किया गया. लेकिन विभाग ने उसे दोबारा नियुक्ति देकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश पैदा कर दिया है.

दरोगा को हटाने के लिए हड़ताल पर सफाईकर्मी

दरोगा पर कई गंभीर आरोप
इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने प्रभारी सीएमओ गरोठ और तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर नए दरोगा की नियुक्ति की मांग की है. इसके साथ ही पदस्थ लेखापाल नर्मदा शंकर पांडे की शिकायत करते हुए सफाई कामगारों ने कहा कि फर्जी बिल हो तो लेखापाल तुरंत पास कर देते हैं, जन भावनाओं को नजरअंदाज कर प्रभारी सीएमओ को उक्त समस्या से अवगत नहीं कराया गया.

सफाई कामगारों ने रामपाल सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में आंदोलन के दौरान रामपाल सिंह को मूल पद पर भेजा जाए, जिस पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए रामपाल का स्थानांतरण मल्हारगढ़ कर दिया गया था. लेकिन राम पाल सिंह दोबारा दरोगा पद पर नियुक्ति कर दी गई. जिससे नाराज सफाई कर्मियों ने सफाई व्यवस्था ठप कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details