मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भानपुरा में भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन, दुधाखेड़ी मंदिर में चढ़ाई गई 751 फीट लंबी चुनरी - dudhakhedi mandir

मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील में भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें 751 फीट चुनरी दुधाखेड़ी माता के मंदिर में चढ़ाई गई. इस यात्रा में स्थानीय विधायक देवीलाल धाकड़ ने शिरकत की.

चुनरी यात्रा

By

Published : Oct 6, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 10:15 AM IST

मंदसौर। भानपुरा तहसील में लोगों ने एक भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस यात्रा में 751 फीट की चुनरी, प्रसिद्ध दुधाखेड़ी माता के मंदिर में चढ़ाई गई. यात्रा में स्थानीय विधायक देवीलाल धाकड़ भी शामिल हुए.

भव्य चुनरी यात्रा

बता दें ये माता का ये मंदिर तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर है. जिसमें केशर माता पंचमुख रुप में विराजमान हैं. नवरात्रि में यहां मुख्य तौर पर भक्तों का तांता लगा रहता है.यात्रा के बारे में विधायक देवीलाल धाकड़ ने कहा नवरात्रि के समय शक्ति की आराधना करते हुए इस यात्रा का आयोजन किया गया है. इस यात्रा में करीब 17 गांव के लोग शामिल हुए हैं.

इसके अलावा माता के मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां लकवा के मरीज ठीक हो जाते हैं. विशेष मान्यता होने के चलते नवरात्रि में यहां भव्य मेला भी लगता है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details