मंदसौर। शहर में पेयजल समस्या के निदान के लिए तीन साल पहले बनी चंबल पेयजल योजना नगर पालिका परिषद की लापरवाही के चलते फिर अधर में लटक गई है. 52 करोड़ की इस योजना में चंबल नदी से मंदसौर तक पानी लाने का प्लान है, लेकिन पिछले मानसून के दौरान हुई तेज बारिश के चलते इस योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन कई नदी नालों में क्षतिग्रस्त हो गई है और इसकी मरम्मत और इस योजना पर अमल के मामले में परिषद का कोई ध्यान नहीं है.
52 करोड़ की चंबल पेयजल योजना भी नहीं बुझा पा रही शहरों की प्यास - drinking water scheme stalled in Mandsaur
मंदसौर में तीन साल पहले शुरू हुई चंबल पेयजल योजना नगर पालिका परिषद की लापरवाही के चलते ठप पड़ी है. 52 करोड़ की इस योजना का उद्देश्य शहर में पानी की समस्या को दूर करना है.
इस पेयजल स्कीम के लिए शासन ने 52 करोड़ रूपए की मंजूरी दी थी. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नगर पालिका परिषद ने मुंबई की एसके ट्यूब कंपनी को ठेका दिया है, लेकिन तेज बाढ़ में पाइप लाइन के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से ठेकेदार ने अब इस योजना में काम करना ही बंद कर दिया है. इन हालातों से इस स्कीम के इस साल भी पूरा होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
इस मामले में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने भी प्रोजेक्ट पर काम बंद होने की बात मानी है. हालांकि, उन्होंने अगले ही महीने से इस पर दोबारा काम शुरू करने का दावा भी किया है.