मंदसौर। बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय आपदा प्रबंधन की टीम भी मंदसौर पहुंची. संयुक्त सचिव संदीप पॉन्ड्रिक की चार सदस्यीय टीम हेलीकॉप्टर से मंदसौर पहुंचे. हवाई पट्टी पर उन्होंने कलेक्टर मनोज पुष्प से बाढ़ प्रभावित इलाकों के संबंध में बातचीत की.
केंद्रीय आपदा प्रबंधन की टीम ने किया मंदसौर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे,देर रात तक चलती रही अधिकारियों की मीटिंग - मंदसौर
केंद्रीय आपदा प्रबंधन टीम ने मंदसौर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया. टीम ने हवाई सर्वे करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा भी किया.
इसके बाद टीम के सभी सदस्यों ने एसपी हितेश चौधरी और कलेक्टर मनोज पुष्प के साथ हवाई सर्वे किया. करीब एक घंटा हवाई सर्वे करने के बाद टीम ने मंदसौर के गुराडिया गांव देदा, गुड़ भेली और कालिया खेड़ी का भी दौरा किया. टीम के सदस्यों ने फसलों के नुकसान के अलावा बाढ़ से बस्तियों और सरकारी संपत्तियों के नुकसान का भी जायजा लिया.
केंद्रीय टीम ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से भी मुलाकात की. टीम ने मंदसौर और नीमच जिलों में बाढ़ से हुए भारी नुकसान की बात मानी है.