मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर के दो नेताओं को शिवराज कैबिनेट में मिली जगह, समर्थकों ने जताई खुशी - Former MLA Hardeep Singh Dung

मंदसौर के दो नेताओं को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है, साथ ही एक दूसरे को मिठाइयां बांट कर बधाई दी.

celebration took place in mandsaur after two mla included in cabinet of shivraj singh chouhan
मंदसौर के दो जनप्रतिनिधियों को कैबिनेट में जगह मिलने पर क्षेत्र में खुशियों का माहौल

By

Published : Jul 3, 2020, 8:36 AM IST

मंदसौर। शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में मंदसौर जिले के दो नेताओं को शामिल किए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है. पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा और कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग को शिवराज कैबिनेट में शामिल किया गया है. पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा शिवराज मंत्रिमंडल में दूसरी बार शामिल किए गए हैं. देवड़ा इसके पहले उमा भारती और बाबूलाल गौर मंत्रिमंडल में भी एक- एक बार मंत्री रह चुके हैं. लंबी राजनीतिक कवायद के बाद उन्हें मंत्री पद से नवाजा गया है. पिछले दो कार्यकाल से उन्हें मंत्री पद नहीं मिला था, लिहाजा कार्यकर्ताओं और विधानसभा क्षेत्र वासियों में सरकार के प्रति नाराजगी साफ नजर आ रही थी.

जगदीश देवड़ा पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं. अनुसूचित जाति वर्ग के इस नेता की पार्टी संगठन और संघ में भी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. पार्टी ने 3 हफ्ते पहले संगठन की स्थाई समिति में उन्हें शामिल कर मंत्री बनाए जाने के साफ संकेत दे दिए थे. अब उनके शपथ लेने के बाद मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी, धुंधडका और नारायणगढ़ मंडलों में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.

उधर कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग को भी मंत्री बनाया गया है. उनकी विधानसभा क्षेत्र सुवासरा में भी भारी खुशी का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर के वक्त सीतामऊ, सुवासरा और शामगढ़ में जमकर आतिशबाजी करते हुए खुशियां मनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details