मंदसौर।जीवागंज क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक को चाकू मारकर हत्यारा फरार हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चाकू मारने वाले की शिनाख्त भगतसिंह के तौर पर हुई है.
चाकू से मारकर मौके से भागा आरोपी
कोतवाली थाना क्षेत्र के जीवांगज स्थित जगदीश मंदिर के पास रहने वाले राकेश सिखवाल को आपसी रंजिश के चलते आरोपी भगतसिंह ने चाकू मार दी और मौके से फरार हो गया. परिजनों का आरोप है की युवक को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उसका इलाज ठीक से नहीं हुआ और इसलिए उसकी मौत हो गई. लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल मे हंगामा भी किया. मौके पर TI अमित सोनी पहुंचे ओर घटना की जानकारी लेते हुऐ हंगामा कर रहे परिजनों को शांत करवाया.