मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Video: आपसी रंजिश में युवक को मारी चाकू, CCTV में कैद हुई घटना - मंदसौर न्यूज

जीवागंज क्षेत्र में गुरुवार देर रात आपसी रंजिश के कारण एक युवक को आरोपी ने चाकू मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना CCTV में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

mandsaur crime
आपसी रंजिश में युवक को मारी चाकू

By

Published : Jun 11, 2021, 2:22 PM IST

मंदसौर।जीवागंज क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक को चाकू मारकर हत्यारा फरार हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चाकू मारने वाले की शिनाख्त भगतसिंह के तौर पर हुई है.

आपसी रंजिश में युवक को मारी चाकू

चाकू से मारकर मौके से भागा आरोपी
कोतवाली थाना क्षेत्र के जीवांगज स्थित जगदीश मंदिर के पास रहने वाले राकेश सिखवाल को आपसी रंजिश के चलते आरोपी भगतसिंह ने चाकू मार दी और मौके से फरार हो गया. परिजनों का आरोप है की युवक को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उसका इलाज ठीक से नहीं हुआ और इसलिए उसकी मौत हो गई. लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल मे हंगामा भी किया. मौके पर TI अमित सोनी पहुंचे ओर घटना की जानकारी लेते हुऐ हंगामा कर रहे परिजनों को शांत करवाया.

मामाओं के विवाद में बच्ची की गोली लगने से मौत, जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

CCTV में कैद हुई घटना

CCTV में साफ देखा जा सकता है कि युवक को चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. इसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. CCTV में कैद हुई घटना के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details