मंदसौर।कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग मंत्री बनने के बाद शनिवार को मंदसौर पहुंचे. हरदीप सिंह डंग ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते कहा कि पिछले दो कार्यकाल से वे कांग्रेस के विधायक चुने गए हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार में ही उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
मंत्री बनने के बाद मंदसौर पहुंचे हरदीप सिंह डंग, कांग्रेस पर साधा निशाना - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद हरदीप सिंह डंग पहली बार गृह जिले मंदसौर पहुंचे. इस दौरान कई जगह उनका स्वागत किया गया. डंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी वे क्षेत्र के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास जाते थे, तो उनकी कोई सुनवाई नहीं होती थी. लेकिन अब क्षेत्र में काम होगा.
मंत्री डंग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाया कि क्षेत्र की परेशानियों के मसले पर कमलनाथ ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की थी. 15 महीने के भीतर उन्होंने क्षेत्र की परेशानियों के मामले में 15 सेकंड भी बात नहीं की. जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने सरकार का तख्ता पलटने का फैसला कर लिया.
दूसरी तरफ उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि, इससे पहले के कार्यकाल में विपक्ष के विधायक होने के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके क्षेत्र को 400 करोड़ से ज्यादा की कई सौगातें दी थीं. वे उनकी इन बातों से प्रभावित थे, जिसके चलते वे बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने कहा अगले चुनाव में बीजेपी के बैनर पर तीसरी बार भी वे चुनावी जीत हासिल करेंगे.