मंदसौर।विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे ही सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पार्टी बदलने वाले विधायकों पर किए गए कटाक्ष पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पलटवार किया है.
कैबिनेट ने पूछा लक्ष्मण सिंह कितने बिकाऊ: कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग शामगढ़ तहसील के ग्राम देवरी में सड़क का भूमि पूजन करने आऐ हुए थे. कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने दिग्विजय सिंह को ललकारते हुए कहा कि पार्टी बदल कर भाजपा में गए उनके भाई लक्ष्मण सिंह कितने बिकाऊ हैं. यदि वे बिकाऊ थे तो पहले दिग्विजय सिंह उनकी रकम साफ करें. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने के बयान पर कहा कि पहले तो जो सरकार बनी थी. वह तो उनसे संभली नहीं गई. अब नई सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं उन्होंने एक और चौंकाने वाला बयान यह भी दिया कि अभी 20 से 25 विधायक ऐसे हैं. जो चुनाव के पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में आगामी चुनाव में कांग्रेस की कैसी सरकार बन जाएगी यह तो वक्त ही बताएगा.