मंदसौर। मुल्तानपुरा में दो पक्षों में खदान के ठेके को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर गोली चला दी. जिसमें युवक बाल बाल बच गया और सभी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच जुट गई है.
एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि एक घटना में पहले से दो पक्षों में विवाद चला आ रहा था विवाद खनिज की खदानों के संबध में था जानकारी मालूम होने पर खदान की लाइसेंस की अवधी खत्म हो चुकी है. हमारी टीम घटना पर नजर बनाएं हुए है. घटना का वीडियो वायरल पर बोलते हुए एडिशनल एसपी ने कहा कि हमारी टीम हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं.