मंदसौर। राज्य शासन के आदेश के बाद मंदसौर जिले में भी पुलिस और प्रशासन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहा है. इसी सिलसिले में पुलिस ने बीते दिन इलाके के कुख्यात बदमाश सुधाकर राव मराठा की बिल्डिंग पर बुल्डोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया. सुधाकर पर दर्जनभर से भी ज्यादा संगीन मामले के न्यायालय में विचाराधीन हैं. देर शाम पुलिस और नगर पालिका प्रशासन के अमले ने कोतवाली थाने के सामने उसकी चार मंजिला व्यवसायिक इमारत को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया.
कुख्यात आरोपी का व्यवसायिक शोरूम ध्वस्त
हत्या, लूट और फिरौती के अलावा हथियारों की तस्करी के मामले में मालवा इलाके के कई थानों में सुधाकर राव मराठा पर दर्जन भर से अधिक अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने उसे इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कर रखा है. जेल के अंदर से अपराधों को अंजाम देने वाले इस बदमाश पर पुलिस ने अब तगड़ा शिकंजा कसते हुए आज उसके एक व्यवसायिक शोरूम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.